मूंगफली के छिलकों से बनाएं सस्ती खाद


By Lakshita Negi10, Jan 2025 11:00 AMjagran.com

बायो फर्टिलाइजर के फायदे

मूंगफली के छिलकों को हम अक्सर कचरा समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें सस्ती और अच्छी जैविक खाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? आइए जानें मूंगफली के छिलकों से बायो फर्टिलाइजर बनाने की प्रोसेस।

मूंगफली के छिलकों के फायदे

मूंगफली के छिलकों में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम मौजूद होते हैं। ये पोषक तत्व मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करते हैं और पौधों की बेहतर ग्रोथ में मदद करते हैं।

खाद के लिए सामग्री

मूंगफली के छिलकों की खाद बनाने के लिए आपको मूंगफली के छिलके, पानी, और एक डिब्बे या बाल्टी की जरूरत होगी। इस खाद को बनाने के लिए किसी महंगी चीज की जरूरत नहीं होगी।

खाद बनाने की प्रक्रिया

मूंगफली के छिलकों की खाद बनाने के लिए मूंगफली के छिलके इकट्ठा करें। इनको छोटे टुकड़ों में तोड़ कर रखें इससे खाद जल्दी बनाने में मदद होती है।

छिलकों को सड़ाने की प्रक्रिया

एक डिब्बे में मूंगफली के छिलकों को रख लें और इनके ऊपर से पानी डाल लें। पानी से छिलके गीले हो जाते हैं और जल्दी सड़ते हैं। इसी बीच डिब्बे को हर 2 या 3 दिन में हिलाते रहें।

खाद कितने दिन में बनेगी?

छिलकों को पूरी तरह से सड़ने में कम से कम 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं। जैसे ही ये सड़ने लगेंगे, उनकी स्मैल और रंग बदलने लगते हैं।

खाद का इस्तेमाल

जब छिलके अच्छे से सड़ जाए और मिट्टी जैसे लगने लगे, तो इसे पौधों की जड़ों के पास डाल लें। यह मिट्टी में पोषक तत्व जोड़ता है और पौधों को बेहतर ग्रोथ में मदद करता है।

मूंगफली के छिलकों से खाद बनाना न केवल सस्ता है, बल्कि यह गार्डन के लिए एक अच्छा ऑप्शन भी है। इस तरह की और अन्य खबरों के लिए jagran.com पर क्लिक करें।