सास भी उतारेंगी नजर, अगर पहन ली Charu की ये लाइटवेट साड़ियां


By Priyam Kumari16, Apr 2025 12:10 PMjagran.com

Sushmita Sen की एक्स भाभी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा का फैशन सेंस बेहद कमाल का है। वह अपने स्टाइलिश और खूबसूरत लुक से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं।

Charu Asopa का फैशन

चारु असोपा जितनी वेस्टर्न ड्रेसेज में प्यारी लगती हैं, उससे कहीं ज्यादा इंडियन वियर में खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है।

महिलाओं के लिए लाइटवेट साड़ियां

गर्मियों में खूबसूरत दिखने के लिए लाइटवेट साड़ी की तलाश में हैं, तो चारु असोपा के इन साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।

कॉटन साड़ी

गर्मियों में ससुराल में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह कॉटन साड़ी को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी काफी आरामदायक होती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी

चारु असोपा ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेट होती हैं। आप इन्हें गर्मियों में पहनने के लिए चुन सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी

गर्मी के मौसम में ऐसी प्रिंटेड साड़ी को पहन सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर में बेहद खूबसूरत वर्क किया हुआ है। इस तरह की लाइटवेट साड़ी समर के लिए बेस्ट है।

रफल साड़ी

ससुराल के किसी फंक्शन में रफल साड़ी को पहनकर जलवा बिखेर सकती है। इस तरह की साड़ी को पहनना काफी आसान होती है और यह काफी लाइटवेट भी होती हैं।

गोटा बॉर्डर प्लेन साड़ी

ससुराल में पहनने के लिए गोटा बॉर्डर प्लेन साड़ी भी बेस्ट है। आप इसके साथ फैंसी ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे आप डेली वियर में के लिए भी चुन सकती हैं।

ससुराल में संस्कारी के लिए एक्ट्रेस की इन साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@asopacharu)