चारु असोपा इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम


By Priyam Kumari16, Jun 2025 07:00 PMjagran.com

मशहूर एक्ट्रेस Charu Asopa

टीवी की फेमस एक्ट्रेस चारू असोपा किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।

Charu Asopa के फेमस सीरियल्स

चारू असोपा ने अपने करियर में कई शानदार टीवी सीरियल्स में काम किया है। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के फेमस शोज पर।

देवों के देव... महादेव

चारू असोपा ने टीवी के फेमस सीरियल देवों के देव... महादेव में राजकुमारी रेवती के किरदार से दर्शकों का दिल जीता।

बालवीर सीरियल

एक्ट्रेस चारू असोपा ने बालवीर में सबसे पसंदीदा अटखाती परी के किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया।

मेरे अंगने में

एक्ट्रेस ने टीवी के फेमस सीरियल मेरे अंगने में भी काम किया है। बता दें कि इसमें उन्होंने प्रीति श्रीवास्तव के रोल में नजर आईं।

जीजी मां

साल 2017 में आया जीजी मां सीरियल ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। इस सीरियल में चारू असोपा ने श्रावणी

कैसा है ये रिश्ता अंजना

कैसा है ये रिश्ता अंजना में चारू असोपा ने मृदुला के रोल में नजर आईं। इसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

चारू असोपा ने टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी अपना जादू चलाया है। इसमें वह स्नेहा के रोल में नजर आईं।

चारू असोपा से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB & Instagram