Papankusha Ekadashi पर करें तुलसी के मंत्रों का जाप, दूर होगी पैसों की तंगी


By Ashish Mishra09, Oct 2024 11:41 AMjagran.com

पापांकुशा एकादशी

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान विधि-विधान से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि पापांकुशा एकादशी पर तुलसी के किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?

पापांकुशा एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, पापांकुशा एकादशी 13 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान होता है।

पापांकुशा एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, पापांकुशा एकादशी की शुरुआत 13 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 14 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर होगा।

मंत्र का जाप करना

जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे देवी-देवता प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।

तुलसी माता के मंत्र का जाप करें

पापांकुशा एकादशी पर तुलसी माता की पूजा करते समय ॐ नन्दिन्यै नमः या ॐ श्री तुलस्यै नमः मंत्र का जाप करें। इससे तुलसी माता प्रसन्न होकर साधक को आशीर्वाद देती हैं।

जीवन में सुख-समृद्धि के लिए मंत्र

पापांकुशा एकादशी पर तुलसी माता के मंत्र ॐ गौतमार्चितायै नमः या ॐ शोभनायै नमः का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करें

पापांकुशा एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय: मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

आर्थिक तंगी से छुटकारा

पापांकुशा एकादशी पर इन मंत्रों का जाप करने से साधक को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही, धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ