हनुमान जी के इन नामों का करें जाप, आएगी खुशहाली


By Farhan Khan21, Nov 2023 05:00 AMjagran.com

हनुमान जी

सनातन धर्म में मंगलवार के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है साथ ही मनचाही सफलता पाने हेतु व्रत-उपवास रखा जाता है।

दुख और संताप

बल, बुद्धि और विद्या के दाता हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से काल, कष्ट, दुख और संताप दूर हो जाते हैं।

अशुभ ग्रह

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मंगल बली होता है। साथ ही अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।

विधि-विधान से पूजा

अगर आप भी जीवन में व्याप्त दुख और संताप से निजात पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करें।

मंत्र का जाप

इस दिन पूजा के समय हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, रामायण का पाठ और हनुमान जी के 108 नामों का मंत्र जाप करें।

जाप

ॐ पूर्णवैराग्यसागराय नमः। ॐ पूर्णसत्वाय नमः। ॐ पूर्णानन्दाय नमः। ॐ वेदव्यासमतानुगाय नमः। ॐ द्वैतशास्त्रप्रणेत्रे नमः।

मंत्र का जाप

ॐ साङ्ख्यशास्त्रस्य दूषकाय नमः। ॐ बौद्धागमविभेत्त्रे नमः। ॐ दुर्वादिगजसिंहस्य तर्कशास्त्रस्य खण्डनाय नमः।

जाप

ॐ महामतये नमः। ॐ यतिरूपाय नमः। ॐ व्यासशिष्याय नमः। ॐ पूर्णबोधाय नमः। ॐ द्रौपदीप्राणवल्लभाय नमः।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com