कई बार लोगों को शादी में रुकावट का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि किन मंत्रों का जाप करने से शादी में आ रही बाधा दूर होने लगती है?
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। अगर आपकी शादी में रुकावट आ रही है तो इस दिन मंत्र का जाप करने से शादी के योग बनने लगते हैं।
जीवन में किसी भी समस्या से बचने के लिए मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और शादी में आ रही बाधा भी दूर होने लगती है।
अगर आप लंबे समय से विवाह में बाधा का सामना कर रहे हैं तो ‘हे गौरी शंकरार्धांगि। यथा त्वं शंकरप्रिया। तथा माँ कुरु कल्याणि । कान्त कांता सुदुर्लभाम्।।’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
कई बार लोगों को शादी में देरी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को ‘ॐ शं शंकराय सकल जन्मार्जित पाप विध्वंस नाय पुरुषार्थ, चतुस्टय लाभाय च पतिं मे देहि कुरु-कुरु स्वाहा।।’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
शादी में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए रोजाना भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।
शादी में रुकावट को दूर करने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार शादी में गुप्त दान करना चाहिए। इससे राहु की बाधा भी दूर होने लगती है।
शादी से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगानी चाहिए। इस तस्वीर को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए।
शादी में आने वाली बाधा समेत किसी भी समस्या को दूर करने और अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ