पौष अमावस्या पर इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में आएगी खुशहाली


By Farhan Khan15, Dec 2025 04:01 PMjagran.com

पौष अमावस्या कब है?

पौष अमावस्या का हिंदू धर्म में खास महत्व माना जाता है। इस बार यह अमावस्या 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को पड़ रही है। पौष अमावस्या पितरों को समर्पित है। इस दिन स्नान, दान, और तर्पण आदि किया जाता है।

इन मंत्रों का जाप करें

आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिनका जाप अगर आप पौष अमावस्या पर करते हैं, तो इससे आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है। आइए इन मंत्रों के बारे में विस्तार से जानें।

करें जाप

ॐ गंगायै नमः ॐ विष्णुपादसंभूतायै नमः ॐ हरवल्लभायै नमः ॐ हिमाचलेन्द्रतनयायै नमः ॐ गिरिमण्डलगामिन्यै नमः ॐ तारकारातिजनन्यै नमः ॐ ओंकाररूपिण्यै नमः ॐ अनलायै नमः

जाप करें

ॐ क्रीडाकल्लोलकारिण्यै नमः ॐ स्वर्गसोपानशरण्यै नमः ॐ सर्वदेवस्वरूपिण्यै नमः ॐ अंबःप्रदायै नमः ॐ सगरात्मजतारकायै नमः ॐ सरस्वतीसमयुक्तायै नमः ॐ सुघोषायै नमः

करें जाप

ॐ सिन्धुगामिन्यै नमः ॐ भागीरत्यै नमः ॐ भाग्यवत्यै नमः ॐ भगीरतरथानुगायै नमः ॐ त्रिविक्रमपदोद्भूतायै नमः ॐ त्रिलोकपथगामिन्यै नमः ॐ क्षीरशुभ्रायै नमः ॐ नरकभीतिहृते नमः

जाप करें

ॐ अव्ययायै नमः ॐ नयनानन्ददायिन्यै नमः ॐ नगपुत्रिकायै नमः ॐ निरञ्जनायै नमः ॐ नित्यशुद्धायै नमः ॐ उमासपत्न्यै नमः ॐ शुभ्राङ्गायै नमः ॐ श्रीमत्यै नमः ॐ धवलांबरायै नमः

करें जाप

ॐ आखण्डलवनवासायै नमः ॐ कंठेन्दुकृतशेकरायै नमः ॐ अमृताकारसलिलायै नमः ॐ लीलालिंगितपर्वतायै नमः ॐ विरिञ्चिकलशावासायै नमः ॐ त्रिवेण्यै नमः ॐ पुरातनायै नमः

जाप करें

ॐ पुण्यायै नमः ॐ पुण्यदायै नमः ॐ पुण्यवाहिन्यै नमः ॐ पुलोमजार्चितायै नमः ॐ भूदायै नमः ॐ पूतत्रिभुवनायै नमः ॐ जयायै नमः ॐ जंगमायै नमः ॐ जंगमाधारायै नमः

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com