विनायक चतुर्थी पर इन मंत्रों का जाप करने से बनी रहेंगी खुशियां


By Farhan Khan03, Mar 2025 12:21 PMjagran.com

03 मार्च को मनाई जाएगी विनायक चतुर्थी

सोमवार 03 मार्च को विनायक चतुर्थी है। यह पर्व हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

विनायक चतुर्थी का व्रत रखना

शुभ कामों में सिद्धि पाने के लिए विनायक चतुर्थी का व्रत भी रखा जाता है। इस व्रत को करने से आर्थिक विषमता दूर होती है। मंदिरों में भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है।

इन मंत्रों का करें जप

अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन पूजा के समय इन मंत्रों का जप अवश्य करें। आइए इन मंत्रों के बारे में विस्तार से जानें।

करें जाप

दन्ताभये चक्रवरौ दधानं, कराग्रगं स्वर्णघटं त्रिनेत्रम्। धृताब्जयालिङ्गितमाब्धि पुत्र्या-लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे॥

करें जाप

गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः । द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥ विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः । द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌ ॥ विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌ ।

करें जाप

ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।

करें जाप

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं। नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।

करें जाप

वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ। निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com