शत्रुओं का नाश करने के लिए करें शक्तिशाली नृसिंह कवच का पाठ


By Farhan Khan04, Nov 2023 03:54 PMjagran.com

भगवान नृसिंह

भगवान नृसिंह श्री हरि विष्णु के अवतार हैं। उनका स्वरूप बेहद शक्तिशाली है। कहा जाता है, वे अपने भक्तों की रक्षी हर हाल में करते हैं।

आधे मनुष्य और आधे शेर

भगवान नरसिम्हा को आधे मनुष्य और आधे शेर के रूप में दर्शाया गया है, उनका धड़ मानव जैसा और निचला शरीर, शेर के चेहरे जैसा हैं।

नकारात्मकता का अंत

जो लोग किसी बड़ी बाधा से पीड़ित हैं, उन्हें भगवान नृसिंह की पूजा अवश्य करनी चाहिए, जिससे उनके जीवन की सभी नकारात्मकता का अंत हो सके।

कवच का पाठ

भगवान नृसिंह के कवच का पाठ बेहद फलदायी माना गया है। नकारात्मकता को दूर करने के लिए इस कवच का पाठ अवश्य करना चाहिए।

कवच

नृसिंह कवचम वक्ष्येऽ प्रह्लादनोदितं पुरा । सर्वरक्षाकरं पुण्यं सर्वोपद्रवनाशनं ॥ सर्वसंपत्करं चैव स्वर्गमोक्षप्रदायकम । ध्यात्वा नृसिंहं देवेशं हेमसिंहासनस्थितं॥

पाठ

विवृतास्यं त्रिनयनं शरदिंदुसमप्रभं । लक्ष्म्यालिंगितवामांगम विभूतिभिरुपाश्रितं ॥ चतुर्भुजं कोमलांगम स्वर्णकुण्डलशोभितं । ऊरोजशोभितोरस्कं रत्नकेयूरमुद्रितं ॥

कवच

तप्तकांचनसंकाशं पीतनिर्मलवासनं । इंद्रादिसुरमौलिस्थस्फुरन्माणिक्यदीप्तिभि: ॥ विराजितपदद्वंद्वं शंखचक्रादिहेतिभि:। गरुत्मता च विनयात स्तूयमानं मुदान्वितं ॥

पाठ

स्वहृतकमलसंवासम कृत्वा तु कवचम पठेत नृसिंहो मे शिर: पातु लोकरक्षात्मसंभव:। सर्वगोऽपि स्तंभवास: फालं मे रक्षतु ध्वनन । नरसिंहो मे दृशौ पातु सोमसूर्याग्निलोचन: ॥

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com