हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है।
भगवान श्रीकृष्ण के शरणागत रहने वाले साधकों पर मूरलीधर की विशेष कृपा बरसती है।
अगर आप सभी प्रकार के दुख एवं संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी पर विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें।
पूजा के समय भगवान श्रीकृष्ण के नामों का मंत्र जप जरूर करें। आइए इन नामों के बारे में विस्तार से जानें।
ॐ परात्पराय नमः, ॐ सर्वग्रह रुपिणे नमः, ॐ सर्वभूतात्मकाय नमः, ॐ दयानिधये नमः, ॐ वेदवेद्याय नमः
ॐ तीर्थकृते नमः, ॐ पुण्य श्लोकाय नमः, ॐ पन्नगाशन वाहनाय नमः, ॐ परब्रह्मणे नमः, ॐ नारायणाय नमः
ॐ दानवेन्द्र विनाशकाय नमः, ॐ यज्ञभोक्त्रे नमः, ॐ दामोदराय नमः, ॐ गीतामृत महोदधये नमः, ॐ अव्यक्ताय नमः
इन नामों का जप करने से जीवन में अवश्य खुशहाली आएगी। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com