इस दिन हनुमान जी की विधि-विधाान से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि हनुमान जन्मोत्सव पर तुलसी के किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है।
चैत्र पूर्णिमा की शुरुआत 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा। इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है।
हनुमान जन्मोत्सव पर तुलसी की पूजा करना लाभकारी होता है। इससे जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं और तरक्की के योग बनते हैं।
हनुमान पर तुलसी के ॐ श्री तुलस्यै नमः या ॐ नन्दिन्यै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
तुलसी की पूजा करते समय ॐ सुभद्राय नमः मंत्र का जाप करें। इससे तिजोरी में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा।
जीवन में परेशानियों का सामना करने वाले लोगों को हनुमान जन्मोत्सव पर महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते: मंत्र का जाप करना चाहिए।
हनुमान जन्मोत्सव पर तुलसी के इन मंत्रों का जाप करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसके साथ ही, कारोबार में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं।
मंत्र का जाप करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ