आज से इन नियमों में बदलाव, सीधा आपकी जेब पर असर....


By Mahak Singh01, Nov 2022 01:37 PMjagran.com

बदलाव

1 नवंबर को देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।

परिवर्तनों से अवगत

आपको इन परिवर्तनों से अवगत होने की आवश्यकता है ताकि आप अपने कार्यों को समय पर पूरा कर सकें और किसी भी प्रकार की समस्या से बच सकें।

बदलाव से जुड़े नियम

इन नियमों में इंश्योरेंस की केवाईसी, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, ट्रेनों का समय और सब्सिडी से जुड़े नियम शामिल हैं।

केवाईसी के नियम

फिलहाल नॉन लाइफ इंश्योरेंस खरीदते समय केवाईसी अनिवार्य नहीं है लेकिन 1 नवंबर से भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) इसे अनिवार्य कर सकता है।

बिजली पर सब्सिडी

देश की राजधानी दिल्ली के सभी लोगों को 1 नवंबर, 2022 से सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी, दिल्ली सरकार द्वारा केवल उन्हीं लोगों को सब्सिडी दी जाएगी, जिन्होंने 31 अक्टूबर तक बिजली सब्सिडी के लिए पंजीकरण कराया

ट्रेन का समय

रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 नवंबर से देश में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव हो सकता है, ट्रेनों के समय में बदलाव से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

एलपीजी सिलेंडर के दाम

इंडियन ऑयल की ओर से मंगलवार, 1 नवंबर को रसोई गैस की नई दरें जारी की गई हैं, 6 जुलाई 2022 के बाद से घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।