Waves Summit 2025: उद्घाटन समारोह में पहुंचे ये सेलेब्‍स


By Akshara Verma02, May 2025 03:00 PMjagran.com

क्या है WAVES समिट?

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट जिसे Wave Summit कहा जाता है। इसका उद्देश्य भारत के एंटरटेनमेंट, ग्लोबल मीडिया और क्रिएटिव क्रिएशन के क्षेत्रों को एक साथ आगे बढ़ाना है। इस समिट का नारा 'रचनाकारों को जोड़ना, देशों को जोड़ना' है।

प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस वेव्स समिट का उद्घाटन 1 मई, 2025 को किया। इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ भारत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। साथ ही, वेव्स समिट का आयोजन 1 से लेकर 4 मई तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।

Orange Economy क्या है?

वेव्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑरेंज इकॉनोमी का जिक्र किया। यह कला, संगीत, फिल्म और फैशन का दुनिया भर में बढ़ते क्रेज को बताती है।

समारोह में पहुंचे ये सेलेब्‍स

चार दिनों के इस प्रोग्राम के पहले दिन बॉलीवुड के बड़े और नामी सेलेब्स जैसे शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, रजनीकांत, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, करण जौहर और दीपिका पादुकोण आदि शामिल हुए।

आलिया भट्ट

इस इवेंट की शाम में खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पैठानी साड़ी को कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।

करण जौहर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह करण जौहर ने इस शाम को खूबसूरत बनाने के लिए डिजाइनर ब्लू कलर का फॉर्मल लुक कैरी किया है।

दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने गोल्डन कलर का लॉन्ग और स्टाइलिश सूट कैरी किया है। साथ ही, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने है।

विक्की कौशल

मैट ब्लू कलर के ब्लेजर में एक्टर हॉट और हैंडसम लग रहे है। साथ ही, इस आउटफिट में एक्टर की पर्सनैलिटी एकदम बॉसी और रॉयल लुक दे रही है।

ऐसी और अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Jagran and Instagram