आंखों की सुंदरता बढ़ाता है यह तेल, जानें कैसे


By Farhan Khan06, Feb 2024 11:47 PMjagran.com

आंखें रहती है थकी-थकी

अन हेल्दी ईटिंग हैबिट्स, नींद की कमी और तनाव की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं। इससे आंखें हमेशा थकी-थकी नजर आती हैं।

आई केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

ऐसे में आप ढेरों उपाय करते हैं, लेकिन कई बार आई केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी आंखों के नीचे से काले घेरे नहीं जाते।

अरंडी के तेल से जुड़े उपाय

ऐसे में यहां हम आपको डार्क सर्कल्स हटाने के लिए अरंडी के तेल से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बतायेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।

त्वचा को देते हैं पोषण

कैस्टर ऑयल एक अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसमें भरपूर मात्रा में फैटी एसिड होते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषण देते हैं।

आंखों की खुजली करता है कम

अरंडी का तेल आंखों को नमी प्रदान कर ड्राई आई व आंखों में खुजली की परेशानी को कुछ हद तक कम कर सकता है।

आइब्रो को बनाएगा खूबसूरत

आंखों के लिए अरंडी के तेल के लाभों की इस लिस्ट में आइब्रो की ग्रोथ को भी शामिल किया गया है। यह आइब्रो को खूबसूरत और घना बनाने में सहायक हो सकता है।

आंखों को संक्रमण से बचाता है

हमारी आंखें बहुत नाजुक होती हैं। धूल-मिट्टी, गंदगी की वजह से आंखों का संक्रमण हो सकता है। ऐसे में अरंडी का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

आंख में न डालें

कैस्टर ऑयल खरीदते समय पैक में उसके बनने की तिथि और एक्सपायरी डेट जरूर देखें। अरंडी के तेल को सीधे आंख में न डालें, बल्कि बाहर से त्वचा के ऊपर से लगाएं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com