सेसी+हॉट लुक्स करें ट्राई, लगेंगी Beautiful


By Akshara Verma14, Apr 2025 08:00 PMjagran.com

Anushka के सेसी+हॉट लुक्स

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Anushka Sen जल्द ही कोरियन शोज में नजर आने वाली है। पार्टी में हॉट और सेसी लुक के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट्स बेस्ट ऑप्शन है। आइए देखते हैं।

वन पीस ड्रेस

ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, उन्होंने कोरियन मेकअप के साथ लुक को अट्रैक्टिव बनाया है। आप बर्थडे पार्टी में हॉट दिखने के लिए आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

क्लासी लुक

Anushka Sen ने फ्लोरल ब्लैक ड्रेस को स्टाइलिश सन-ग्लास के साथ स्टाइल किया है। साथ ही, छोटे और क्लासी लुक देने वाले सिल्वर इयररिंग्स लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। आप डार्क न्यूड मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप विद स्लिट स्कर्ट

Anushka ने स्लिट स्कर्ट को ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया है। आप बीच पर जा रही हैं, तो एक्ट्रेस का आउटफिट आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप गोल्डन इयररिंग्स और हाई पोनी हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

स्टाइलिश ड्रेस

लुक को कुल बनाने के लिए आप एक्ट्रेस की स्टाइलिश ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। आप बोल्ड डार्क मेकअप और मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ Anushka के व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

Anushka की स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस को पहनकर आप अपनी सेसी फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। साथ ही, हाई हील्स और गोल्डन ज्वेलरी लुक में चार-चांद लगा देगी।

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

कॉकटेल पार्टी या इवेंट के लिए एक्ट्रेस की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मेसी बन या कर्ली हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

स्लिट ड्रेस

ग्रे स्लिट ड्रेस में Anushka Sen बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस को आप बर्थडे पार्टी और कॉलेज इवेंट में पहनने के लिए वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं।

सेसी और हॉट लुक्स के लिए आप Anushka Sen के लुक्स और आउटफिट को कॉपी करें। फैशन फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@anushkasen0408)