इन इंटरनेशनल सेलेब्स ने कराई ब्राजीलियन बट सर्जरी, देखें लिस्ट


By Shradha Upadhyay03, Feb 2023 05:49 PMjagran.com

ब्राजीलियन बट सर्जरी

कई ऐसी इंटरनेशनल सेलेब्स हैं,जिन्होंने खुद को फिट और खूबसूरत लुक देने के लिए ब्राजीलियन बट सर्जरी कराई है। आइये देखते हैं इन सेलेब्स की लिस्ट।

कार्डी बी

इस लिस्ट में पहला नाम अमेरिकन रेपर और सांग राइटर कार्डी बी का आता है। जिन्होंने ब्राजीलियन बट सर्जरी कराई है।

काइली जेनर

अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी और कार्दाशियन सिस्टर्स फेम काइली जेनर चेहरे और कई जगहों की सर्जरी के अलावा बट सर्जरी भी करा चुकी हैं।

निक्की मिनाज

रेपर और सिंगर निक्की मिनाज ने भी बट सर्जरी का सहारा लिया है। डीवा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बट सर्जरी नहीं बल्कि हिप्स इंजेक्शन लिए हैं।

वर्जीनिया गैलार्डो

अर्जेंटीना की सुपर मॉडल वर्जीनिया गैलार्डो ने भी बॉडी को शेप में रखने के लिए बट सर्जरी कराई है। एक्ट्रेस ने इसे बेस्ट बताया।

All Photo Credit : Instagram