कपूर या कैम्फर को हिंदू धर्म और आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। मान्यता है कि पूजा के अंत में भगवान की पूजा कपूर से जरुर करनी चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र और वास्तुशास्त्र में कपूर के कुछ टोटकें बताए गए हैं, जो वास्तु दोष को दूर करते हैं। साथ ही धन और संपन्नता की द्वार भी खोलते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में वास्तु दोष है। तो आप प्रतिदिन कपूर की दो टिकिया जलाकर रख दें।
यदि कुण्डली में राहु-केतु का दोष है, तो रोज शाम को हनुमान जी की कपूर से आरती करें। राहु-केतु दोष समाप्त हो जाएगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोया हुआ भाग्य जगाने के लिए नहाते समय पानी में कपूर का तेल मिला लें।
शाम के समय या सोने से पहले कपूर जला कर सोना चाहिए। ऐसा करने से घर की निगेटिविटी दूर होती है और प्रेत बाधा का भी नाश होता है।
धन-धान्य की प्राप्ति के लिए किचेन की सफाई के बाद चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाना चाहिए।