Netflix पर हिंदी में देखें ये बेस्ट कोरियन ड्रामा सीरीज


By Akanksha Jain20, Jan 2023 02:25 PMjagran.com

बिजनेस प्रपोजल

यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज हैं, जिसकी कहानी काफी दिलचस्प है। कहानी में ट्विस्ट भी बहुत हैं और कॉमेडी का फुल पैकेज है।

इट्स ओके टू बी नॉट ओके

इस सीरीज में मानसिक स्वास्थ्य, केयरिंग और लव के बारे में बात की गई है। इस ड्रामा को कई लोग पसंद कर रहे हैं। 

द किंग इंटरनल मोनार्क

द किंग इंटरनल मोनार्क की कहानी थोड़ी रहस्यमयी हैं लेकिन बहुत दिलचस्प हैं। कोरियन ड्रामा के शौकीन लोग इन सीरीज को जरूर देखें। 

स्वीट होम

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही सीरीज स्वीट होम को कई लोग पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज को पार्ट में बांटा गया है।

कैश लेंडिंग ऑन यू

यह कोरियाई सीरीज लव एंगल पर बनाई गई है, जिसमें नॉर्थ और साउथ कोरिया की कहानी बताई गई हैं।

हेलबाउंड

हेलबाउंड सीरीज डार्क फैंटसी पर आधारित है, इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं। अगर आपको थ्रीलर पसंद है तो ये सीरीज जरूर देखें।

All Photo Credit: Instagram