शास्त्रों में बताया गया है कि बुधवार का दिन भगवान गणेश की उपासना के लिए सबसे उत्तम होता है। मासिक चतुर्थी व्रत के बाद भगवान गणेश की विशेष पूजा इसी दिन की जाती है।
शास्त्रों में बताया गया है कि जिस घर में भगवान गणेश की उपासना की जाती है, वहां हर समय सुख-शांति का वातावरण बना रहता है। घर में गणेश जी की एक प्रतिमा या चित्र अवश्य होनी चाहिए।
शास्त्रों में बताया गया है कि बुधवार का दिन भगवान गणेश की उपासना के लिए सबसे उत्तम होता है। मासिक चतुर्थी व्रत के बाद भगवान गणेश की विशेष पूजा इसी दिन की जाती है।
कार्यस्थल पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उनकी खड़े हुए मुद्रा में चित्र अथवा मूर्ति लगी हो। ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होती है।
वास्तु दोष से मुक्ति के लिए इस बात का ध्यान रखें कि घर में उनकी मूर्ति को जरूर स्थापित करें। घर के मुख्य द्वार पर एकदंत की प्रतिमा अवश्य लगाएं।
ग्रह दोष के मुक्ति के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की उपासना अवश्य करें। साथ ही घर में स्वास्तिक चिन्ह अवश्य बनाएं। ऐसा करने से वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है।
कई बार देखा जाता है कि भगवान गणेश जी की प्रतिमा में उनका सूंड दाएं या बाएं दिशा में होता है। घर में गणेश जी के मूर्ति को यदि आप स्थापित करें, तो उनकी सूंड बायीं दिशा में मुड़ी हो।