सिनेमा लवर्स को साल 2024 में अलग-अलग फिल्मों से मनोरंजन की फुल डोज मिली। इसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के लिए यह साल काफी शानदार रहा है।
इस साल राजकुमार राव ने अपनी फिल्मों से काफी सफलता हासिल की है। वहीं, उनकी कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा दिया। राजकुमार अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में छा चुके हैं।
अब राजकुमार राव का नाम बी-टाउन के पॉपुलर एक्टर में भी शामिल है। इसके अलावा, एक्टर ने सालभर अपनी फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया। आइए, आज हम उनकी इस साल की शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। दर्शकों ने फिल्म में राजकुमार राव के अभिनय को खूब पसंद किया। इस फिल्म से एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया।
राजकुमार की इस लिस्ट में फिल्म 'श्रीकांत' भी शामिल है। यह फिल्म श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली। वहीं, श्रीकांत मूवी ने काफी कलेक्शन भी किया।
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव ने जान्हवी कपूर के साथ काम किया। फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफलता मिली।
राजकुमार की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी इस साल रिलीज हुई। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है, जिसे दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला। कमाई की बात करें, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म से ज्यादा कमाई की।
बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb