54 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर इन 5 फिल्मों ने मचाया था गदर


By Priyam Kumari13, Dec 2024 06:00 PMjagran.com

हर तरफ पुष्पा 2 की चर्चा

इन दिनों पुष्पा 2 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। अगर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है, तो मान लिया जाता है कि फिल्म ने शानदार सफलता हासिल की है।

1970 में खूब चलीं ये मूवीज

अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 ऐतिहासिक कमाई को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। इस बीच क्या जानते हैं कि 54 साल पहले भी कुछ ऐसी ही फिल्में फिल्माई गई थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस में छप्पर फाड़ कमाई की थी। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...

सच्चा झूठा

सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म 'सच्चा झूठा' 70 दशक की शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया था और राजेश खन्ना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बना ली। सुपरस्टार के साथ अभिनेत्री मुमताज भी फिल्म में नजर आई थीं।

सफर

बता दें कि राजेश खन्ना ने अपने दिनों में बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया था। इसी क्रम में उनकी फिल्म 'सफर' को खूब सफलता भी मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अजित सेन ने किया था।

जॉनी मेरा नाम

1970 में आई फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। फिल्म में देव आनंद ने हेमा मालिनी के साथ काम किया था। वहीं, इस मूवी से हेमा मालिनी को पहली सफलता मिली। यह फिल्म उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही।

पूरब और पश्चिम

इस लिस्ट में मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' भी शामिल है। कमाई करने के मामले में यह फिल्म चौथे नंबर पर है। कलाकारों की दमदार एक्टिंग से दर्शकों ने फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया।

आन मिलो सजना

राजेश खन्ना की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'आन मिलो सजना' फिल्म भी काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में विनोद खन्ना और आशा पारेख ने लीड रोल निभाया था। सबसे सफल मूवी में आन मिलो सजना का भी नाम शामिल है।

बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb