फिल्म बॉर्डर की एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी तो चलूं गाना से रातों रात स्टार बन गई थीं। फिल्म में उनकी झील सी आंखों ने हर किसी का ध्यान खींचा।
शरबानी मुखर्जी ने बॉर्डर के अलावा भी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की 6 फिल्मों पर।
शरबानी मुखर्जी ने साल 2001 में आई फिल्म 'मिट्टी' में पूजा किरदार निभाया था। इस फिल्म में फिरदौस अहमद, कुलभूषण खरबंदा, आरिफ जकारिया और रानी राजकुमार मुख्य रोल में हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
शरबानी मुखर्जी की साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'अंश' क्राइम थ्रिलर से भरपूर है। इसमें उन्होंने ओम पुरी, अब्बास, आशुतोष राणा और रजत बेदी के साथ काम किया।
साल 2004 की हिंदी सिनेमा ड्रामा फिल्म 'गॉड ओनली नोज' में शरबानी मुखर्जी ने मेनका के रोल में नजर आईं। यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
साल 2009 की फिल्म 'मोहनदास' ड्रामा से भरपूर है। इसमें सोनाली कुलकर्णी, शरबानी मुखर्जी, नकुल वैद, उत्तम हलदर और सुशांत सिंह लीड में हैं।
फिल्म '332 मुंबई टू इंडिया' साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शरबानी मुखर्जी ने तनु का किरदार निभाया है।
शरबानी मुखर्जी की 'सूफी परंजा कथा' साल 2010 की मलयालम भाषा की फिल्म है। यह फिल्म एक उपन्यास पर आधारित है।
शरबानी मुखर्जी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb