नशे की वजह से बर्बाद हुआ बॉलीवुड स्टार्स का करियर, फिर किया कमबैक


By Akanksha Jain29, Feb 2024 05:20 PMjagran.com

नशे की लत

नशे की लत हर किसी को बर्बाद कर देती है। लत चाहे स्मोकिंग की हो, ड्रग्स की या फिर दारू की हर किसी चीज की लत सब कुछ बर्बाद कर देती है।

सेलेब्स का कमबैक

आज हम आपको उस स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनका करियर नशे की वजह से बर्बाद हुआ, लेकिन फिर स्टार्स ने कमबैक किया। 

संजय दत्त

इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है। एक्टर करीब 12 साल तक नशे में डूबे रहे फिर उनके पिता सुनील दत्त ने उन्हें अमेरिका भेज दिया। एक्टर ने नशे छोड़ दिए लेकिन वो कई बार स्मोकिंग करते नजर आए।

हनी सिंह

फेमस रेपर हनी सिंह भी कई समय तक नशे में डूबे रहे, लेकिन फिर हनी सिंह ने अपने आप पर काम करना शुरू किया और इंडस्ट्री में कमबैक किया।

प्रतीक बब्बर

एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर कई बार नशा मुक्ति केंद्र जा चुके हैं। नशे ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी थी लेकिन फिर उन्होंने अपने करियर की नई शुरुआत की।

रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती को नशे की वजह से जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। जेल से आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर की नई शुरुआत की।

रोनित रॉय

रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज के नाम से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। एक समय था जब एक्टर को शराब की लत लग गई थी, लेकिन फिर एक्टर ने अपना होश संभाला और कमबैक किया।

कपिल शर्मा

इस लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम भी शामिल है। एक समय था जब कपिल भी नशे के आदि हो गए थे लेकिन फिर कॉमेडियन ने जबरदस्त कमबैक किया।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ