बॉलीवुड फिल्मों में गानों का अपना एक अलग रोल होता है। लेकिन इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी फिल्में बनी हैं। जिसमे गाने नहीं होने पर भी वी फिल्में हिट हुई।
इस शानदार फिल्म में एक भी सांग नहीं था। फिल्म के बीच में एक गाना है वो भी पुरानी फिल्म 'साजन' का था।
रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'ब्लैक' में भी एक भी गाना नहीं था।
फिल्म 'अ वेडनेसडे' में एक भी गाना नहीं होने के बावजूद फिल्म हिट रही थी। फिल्म के एक आदमी के स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है।
अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर और नाना पाटेकर स्टारर इस फिल्म में कोई सांग नहीं नजर आया।
1981 में रिलीज हुई शशि कपूर, राज बब्बर और रेखा की यह फिल्म सांग्स के बिना स्टोरी के दम पर हिट हुई थी।
राजेश खन्ना की साल 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' में भी गाने नहीं होने के बावजूद फिल्म सफल रही थी।