घरवालों के साथ देखिए बॉलीवुड ‘Legend’ की टॉप फिल्में


By Akshara Verma06, Mar 2025 04:30 PMjagran.com

बॉलीवुड ‘Legend’ की टॉप फिल्में

90s से लेकर आजतक Anupam Kher बॉलीवुड इंडस्ट्री के लेजेंड बने हुए हैं। एक्टर की कई फिल्म ने लोगों का दिल जीता हैं। साथ ही, अनुपम की एक्टिंग हर फिल्म में देखने लायक होती हैं। आइए जानते हैं टॉप 6 फिल्मों के बारे में।

‘The Kashmir Files Movie’

Anupam Kher की 2022 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक रह चुकी हैं। यह फिल्म हिस्ट्री और एक्शन से भरी है। अगर आप मूवी को देखना चाहते हैं, तो यह Zee5 पर मौजूद है।

‘The Accidental Prime Minister Movie’

2019 में आई यह फिल्म प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के ऊपर आधारित थी। Anupam Kher की एक्टिंग देखकर लोगों ने मूवी में काफी दिलचस्पी दिखाई। एक्टर के साथ Akshaye Khanna ने जबरदस्त एक्टिंग की।

‘A Wednesday Movie’

थ्रिलर और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ नसीरुद्दीन शाह और जिम्मी शेरगिल ने भी काम किया था। आप फिल्म को Netflix पर दोबारा देख सकते हैं।

‘I Didn't Kill Gandhi Movie’

उर्मिला मल्होत्रा और एक्टर अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को फिल्म की तरफ अट्रैक्ट किया। साथ ही, अनुपम खेर ने कराची इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म में निभाए गए रोल को लेकर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

‘Bend It Like Beckham Movie’

कॉमेडी और स्पोर्ट्स की यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी। अनुपम खेर ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की। साथ ही, यह फिल्म गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई थी।

‘Saaransh Movie’

1984 की यह हिंदी ड्रामा फिल्म महेश भट्ट द्वारा बनाई गई थी। फिल्म में एक्टर के साथ सोनी राजदान और रोहिणी हट्टंगड़ी ने काम किया था। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर आराम से देख सकते हैं।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Imdb