गोद भराई के लिए परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेज जैसी साड़ियां


By Priyam Kumari25, Jun 2025 02:09 PMjagran.com

बेबी शॉवर के लिए साड़ियां

अगर आप गोद भराई में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेसेज की इन साड़ी कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बॉर्डर वर्क साड़ी

गोद भराई के खास मौके पर महिलाएं बॉर्डर वर्क वाली साड़ियों को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप महफिल की जान बन जाएंगी।

चंदेरी साड़ी

गर्मी के दिनों में गोद भराई पर ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो अंकिता के जैसी चंदेरी साड़ी ट्राई करें। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें।

ऑर्गेंजा साड़ी

बेबी शॉवर वाले दिन महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए आप हिना जैसी ऑर्गेंजा साड़ी कैरी करें।

कॉटन साड़ी

अगर गर्मी के दिनों में गोद भराई की रस्म है, तो क्लासी लुक कैरी करने के लिए कॉटन साड़ी को ऑप्शन में रख सकती हैं। इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।

गोल्डन साड़ी

महिलाओं के लिए बीच गोल्डन साड़ी पहनना का काफी क्रेज है। इस तरह की साड़ी को आप बेबी शॉवर के लिए चुन सकती हैं।

बनारसी सिल्क साड़ी

गोद भराई पर बनारसी सिल्क साड़ियां रॉयल और क्लासी लुक देती हैं। आप भी ऐसी साड़ी बेबी शॉवर पर पहन सकती हैं।

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

अगर आप गोद भराई पर सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के जैसी नेट एंब्रॉयडरी साड़ी चुनें। इसके साथ बालों को वेवी बनाएं।

एक्ट्रेसेज की इन साड़ियों को आप गोद भराई के लिए चुन सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram