एक्ट्रेस नोरा फतेही के किलर साड़ी लुक


By Abhishek Pandey26, Feb 2023 02:48 PMjagran.com

डांसिंग क्वीन

डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अपने गाने 'दिलबर' के सुपरहिट होने के बाद से ही करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं।

फैशन सेंस

डांसर-एक्ट्रेस नोरा अपनी अदाओं के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के कारण भी चर्चा में रहती हैं। आप भी एक्ट्रेस के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।

देसी अवतार

पीच कलर के टिशू औरेंज साड़ी में नोरा एक परफेक्ट भारतीय नारी दिखाई दे रही हैं। आप इन साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

पेस्टल ग्रीन कलर

पेस्टल ग्रीन कलर की इस साड़ी को नोरा ने ऐसे स्टाइल किया है, जिससे वो ट्रेडिशनल लुक में भी काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं।

बेबी पिंक कलर

इस तस्वीर में नोरा ने बेबी पिंक कलर का सेक्विन साड़ी चुना है, जो उनके स्टाइल के साथ पूरी तरह से मैच कर रहा है।

सी थ्रू साड़ी

इस गोल्डन कलर की सी थ्रू साड़ी में नोरा फतेही काफी क्लासी दिख रही हैं। साड़ी को उन्होंने कट स्लीव मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

बेबी पिंक साड़ी लुक

नोरा फतेही के चिकनकारी वर्क वाले इस बेबी पिंक साड़ी लुक से नजरें हटा पाना काफी मुश्किल है।

चोकर सेट और लॉन्ग नेक पीस

पीकॉक ब्लू प्रिंटेड साड़ी में नोरा फतेही किसी बॉस लेडी से कम नहीं दिख रहीं। साथ में चोकर सेट और लॉन्ग नेक पीस के साथ नोरा अपने लुक को पूरी तरह से जस्टीफाई कर रही हैं।