हीरोइन के स्टनिंग वेस्टर्न+एथनिक लुक्स देखकर हो जाएंगे हैरान


By Akshara Verma02, Jul 2025 12:30 PMjagran.com

Keerthy के एलिगेंट वेस्टर्न+एथनिक लुक्स

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Keerthy Suresh एक्टिंग और लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। आप पार्टी और फंक्शन में हॉट लुक के लिए एक्ट्रेस की आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

व्हाइट साड़ी

एक्ट्रेस इस स्टाइलिश व्हाइट साड़ी में अट्रैक्टिव लग रही हैं। आप घर के फंक्शन में महारानी लुक लेने के लिए डिजाइनर ब्लाउज के साथ साड़ी को पहन सकती हैं। साथ ही, बोल्ड आई मेकअप लुक में चार-चांद लगा देगा।

बॉडीकॉन लेदर ड्रेस

नूडल स्टाइल स्ट्रैप बॉडीकॉन लेदर ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही है। आप बर्थडे पार्टी में हॉट और सेसी लुक के लिए डार्क मेकअप के साथ इसे पहन सकती हैं।

ब्लैक नेट साड़ी

यंग गर्ल्स कॉलेज या फंक्शन में हॉट और सेसी लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही, आप कर्ली हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप भी ट्राई करें।

ब्लेजर स्टाइल ड्रेस

एक्ट्रेस इस डिजाइनर ब्लैक ब्लेजर स्टाइल शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं। आप ऑफिस या प्रोफेशनल इवेंट पार्टी में सेसी लुक के लिए इसे कॉपी कर सकती हैं।

हैवी सूट

आप शादी में साड़ी और लहंगे की जगह एक्ट्रेस के इस स्टाइलिश हैवी सूट को पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं। यह सूट डिजाइन देखने में बेहद रॉयल लुक दे रहा है।

साटन साड़ी

एक्ट्रेस इस साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस का सिंपल लुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। यंग गर्ल्स साड़ी को कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हैवी लहंगा

तस्वीर में Keerthy ने हैवी लहंगे को डीप नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो काफी रॉयल लुक दे रहा है। साथ ही, एक्ट्रेस ने डिजाइनर चोकर नेकलेस और इयररिंग्स को कैरी किया है।

Keerthy Suresh के इन डिजाइनर और गॉर्जियस आउटफिट्स को हर तरह की पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@keerthysureshofficial)