90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है।
57 साल की जूही चावला ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अगर आप इस वीकेंड को मजेदार बनाना चाहते हैं, तो एक्ट्रेस की इन फिल्मों को जरूर देखें।
साल 1997 में आई फिल्म 'यस बॉस' कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है। इस फिल्म में जूही चावला और शाह रुख खान मुख्य रोल में हैं। जूही और किंग खान की जोड़ी ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया था। यह मूवी आप इस वीकेंड पर जरूर देखें।
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जूही चावला के साथ अक्षय कुमार, जॉनी लीवर, परेश रावल और कादर खान जैसे कलाकार मुख्य रोल में नजर आएं। यह फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर आसानी से देख करते हैं।
'डर' जूही चावला के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसमें उनके साथ शाह रुख खान, सनी देओल और अनुपम खेर जैसे स्टार्स मेन रोल में हैं। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
जूही चावला की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'इश्क' भी है। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान, काजोल और अजय देवगन के साथ काम किया। बता दें कि साल 1997 की यह फिल्म आपको हॉटस्टार पर मिल जाएगा।
1992 की यह फिल्म 'बोल राधा बोल' जूही चावला और ऋषि कपूर की हिट फिल्मों में से एक रह चुकी है। फिल्म को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला। यह फिल्म आप अपने परिवार के साथ देखकर वीकेंड को धमाकेदार बना सकते हैं।
अगर आप देशभक्ति से जुड़ी फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड पर 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' देखना न भूलें। यह फिल्म साल 2000 में आई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb