Juhi Chawla की इन शानदार फिल्मों से वीकेंड को बनाएं मजेदार


By Priyam Kumari05, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

90s एक्ट्रेस जूही चावला

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है।

Juhi Chawla की फिल्में

57 साल की जूही चावला ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अगर आप इस वीकेंड को मजेदार बनाना चाहते हैं, तो एक्ट्रेस की इन फिल्मों को जरूर देखें।

यस बॉस

साल 1997 में आई फिल्म 'यस बॉस' कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है। इस फिल्म में जूही चावला और शाह रुख खान मुख्य रोल में हैं। जूही और किंग खान की जोड़ी ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया था। यह मूवी आप इस वीकेंड पर जरूर देखें।

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी

फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जूही चावला के साथ अक्षय कुमार, जॉनी लीवर, परेश रावल और कादर खान जैसे कलाकार मुख्य रोल में नजर आएं। यह फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर आसानी से देख करते हैं।

फिल्म डर

'डर' जूही चावला के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसमें उनके साथ शाह रुख खान, सनी देओल और अनुपम खेर जैसे स्टार्स मेन रोल में हैं। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।  

फिल्म इश्क

जूही चावला की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'इश्क' भी है। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान, काजोल और अजय देवगन के साथ काम किया। बता दें कि साल 1997 की यह फिल्म आपको हॉटस्टार पर मिल जाएगा।

बोल राधा बोल

1992 की यह फिल्म 'बोल राधा बोल' जूही चावला और ऋषि कपूर की हिट फिल्मों में से एक रह चुकी है। फिल्म को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला। यह फिल्म आप अपने परिवार के साथ देखकर वीकेंड को धमाकेदार बना सकते हैं।

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

अगर आप देशभक्ति से जुड़ी फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड पर 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' देखना न भूलें। यह फिल्म साल 2000 में आई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली।

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb