Sunil Grover ने इन फिल्मों में निभाया जबरदस्त रोल


By Priyam Kumari07, Aug 2025 10:00 PMjagran.com

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग

Sunil Grover सिर्फ टीवी के नहीं, फिल्मों के भी मास्टर परफॉर्मर हैं। चाहे कॉमेडी हो या गंभीर किरदार, सुनील हर रोल में फिट बैठते हैं।

Sunil Grover की फिल्में

सुनील ग्रोवर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की फिल्मों पर।

Pyaar To Hona Hi Tha (1998)

कॉमेडी-रोमांस फिल्म प्यार तो होना ही था में सुनील ग्रोवर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया।

Gabbar is Back (2015)

अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक में सुनील ग्रोवर एक पुलिस कर्मचारी के रोल में छा जाएं।

Baaghi (2016)

एक्शन फिल्म बाघी में Sunil ने अपने छोटे ही किरदार से फैंस को इंप्रेस किया। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी नजर आएं।

Bharat (2019)

सलमान खान की इस फिल्म में 'विलायती' के किरदार में सुनील ने दोस्ती और कॉमिक टाइमिंग का बेजोड़ नमूना पेश किया।

Goodbye (2022)

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म गुडबाय में सुनील ग्रोवर ने पंडित जी का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब हंसाया। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी।

Jawan (2023)

Shah Rukh Khan के साथ Sunil Grover ने जवान फिल्म में सीरियस और इंटेंस भूमिका निभाई, जिसने उनकी रेंज साबित कर दी।

सुनील की इन फिल्मों को देखना न भूलें। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb