ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 के नॉमिनेशन में है ये नाम, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
By Prakhar Pandey2023-02-05, 13:02 ISTjagran.com
ग्रैमी अवॉर्ड्स
2023 ग्रैमी अवॉर्ड्स इस साल लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा।
यहां देखें
ग्रैमी पुरस्कार भारतीय समय अनुसार सोमवार 6 फरवरी को सुबह 5.30 बजे स्ट्रीम होगा। दर्शक इसे live.grammy.com जैसी वेबसाइट्स पर लाइव देख सकते हैं।
नॉमिनेशन
इस बार नॉमिनेशन में बियोंसे, टेलर स्विफ्ट, केंड्रिक लैमर और एडेल को प्रमुख श्रेणियों में नामांकित किया गया है।
टेलर स्विफ्ट
11 बार के ग्रैमी विजेता टेलर स्विफ्ट इस साल भी नॉमिनेशनल लिस्ट में शामिल हैं। टेलर को सॉन्ग ऑफ द ईयर, विजुअल मीडिया के लिए लिखे गए बेस्ट गाने, बेस्ट कंट्री सॉन्ग और बेस्ट म्यूजिक वीडियो शामिल हैं।
वियोला डेविस
वियोला डेविस को पहली बार ग्रैमी अवार्ड में नॉमिनेशन मिला हैं। वियोला को 'मेमॉयर' और 'फाइंडिंग मी' के लिए बेस्ट ऑडियो बुक, नैरेशन और स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग के लिए ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया हैं।
प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो
ग्रैमी एक प्रतिष्ठित म्यूजिक अवार्ड हैं। इस अवॉर्ड के लिए दुनिया के बेस्ट म्यूजिक आर्टिस्ट को चुना जाता हैं। भारत की तरफ से ए.आर. रहमान को ग्रैमी मिल चुका हैं।
All Photo Credits: Instagram
इन देशों में नहीं होती है रात, घूमतें रहते हैं लोग