Gen Z गर्ल्स पार्टी में हॉट और सेसी लुक कैरी करने के लिए बोल्ड लुक्स ट्राई करना चाहती हैं, तो स्टोरी में दिखाए गए Nia Sharma के ये लुक्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
एक्ट्रेस ने बोल्ड और मेसी हेयर स्टाइल के साथ शॉर्ट व्हाइट ड्रेस को स्टाइल किया है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है।
क्लब पार्टीज में गॉर्जियस के साथ-साथ हॉट लुक लेने के लिए Gen Z गर्ल्स इस स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस फ्लोरल डिजाइनर स्लिट लॉन्ग ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत लग रही है। बर्थडे पार्टी के लिए Gen Z गर्ल्स इस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।
बैकलेस बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस Gen Z गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे डार्क न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं।
फंक्शन में सिंपल और डिसेंट साड़ियों की जगह आप एक्ट्रेस की इस शिमरी साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं। यह काफी क्लासी और एलिगेंट लुक दे रही है।
Gen Z गर्ल्स बोल्ड लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की इस डीप नेक ड्रेस को पहन सकती हैं। यह काफी एलिगेंट लुक दे रही है।
Gen Z गर्ल्स पार्टी में गॉर्जियस और हॉट दिखने के लिए इन स्टाइलिश ड्रेसेज को कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@niasharma90)