शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं और 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त होंगी। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जाती है।
आज हम नवरात्रि के दौरान काले तिल के ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे। जिन्हें करने से सुख-समृद्धि और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।
नवरात्रि के दौरान सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
ऐसा करने से कुंडली के कालसर्प दोष, राहु, केतु और शनि दोष का प्रभाव कम होता है और बाधाएं दूर होती हैं।
शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं। उसमें थोड़ी सी काली तिल भी डालें, ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या के कष्टों से राहत मिलती है।
इसके अलावा काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांध लें। फिर इस पोटली को किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दें।
इससे आपकी आर्थिक तंगी समाप्त होगी। कर्ज खत्म होगा। धन आगमन के रास्ते खुलेंगे। करियर और कारोबार में तेजी से तरक्की मिलेगी।
पीपल के पेड़ के नीचे शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे विवाह, नौकरी-व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होंगी।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com