Navratri 2023: काले तिल से जुड़े ये उपाय, खोल सकते हैं किस्मत


By Farhan Khan19, Oct 2023 07:30 PMjagran.com

नवरात्रि

शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं और 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त होंगी। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जाती है।

काले तिल से जुड़े उपाय

आज हम नवरात्रि के दौरान काले तिल के ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे। जिन्हें करने से सुख-समृद्धि और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।

शिवलिंग पर अर्पित

नवरात्रि के दौरान सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

बाधाएं दूर

ऐसा करने से कुंडली के कालसर्प दोष, राहु, केतु और शनि दोष का प्रभाव कम होता है और बाधाएं दूर होती हैं।

सरसों का तेल का दीपक जलाएं

शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं। उसमें थोड़ी सी काली तिल भी डालें, ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या के कष्टों से राहत मिलती है।

पोटली दान करें

इसके अलावा काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांध लें। फिर इस पोटली को किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दें।

धन का आगमन

इससे आपकी आर्थिक तंगी समाप्त होगी। कर्ज खत्म होगा। धन आगमन के रास्ते खुलेंगे। करियर और कारोबार में तेजी से तरक्की मिलेगी।

नौकरी-व्यापार की दिक्कत दूर

पीपल के पेड़ के नीचे शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे विवाह, नौकरी-व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होंगी।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com