काली मिर्च बदल सकती है आपकी किस्मत


By Mahak Singh29, Dec 2022 02:41 PMjagran.com

काली मिर्च

काली मिर्च हर घर के किचन में आसानी से मिल जाती है, जो खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है।

धनवान

क्या आप जानते हैं कि मसाले के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली काली मिर्च भी व्यक्ति को धनवान बना सकती है।

धन लाभ

यदि आप लगातार धन हानि से परेशान हैं तो काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर से सात बार घुमाकर चार दाने किसी चौराहे पर फेंक दें और शेष एक को आसमान की ओर उछाल दें।

काम में सफलता

अगर आप किसी काम में सफलता पाने के लिए घर से निकल रहे हैं, तो निकलने से पहले मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखकर उसके ऊपर से पैर रखकर बाहर निकल जाएं।

शत्रु नाश

अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च से 'ॐ क्लीं' बीज मंत्र का जाप करें, इसके बाद इसे अपने परिवार के मुखिया के ऊपर से उतारकर घर के बाद दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें।

साढ़े साती और ढैय्या

यदि कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या हो तो शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए काली मिर्च का सेवन करना शुरू कर दें।