इन सितारों ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी


By Akanksha Jain12, Aug 2023 04:58 PMjagran.com

सीजन 1 और 2

आज हम आपको बिग बॉस के अभी तक के विनर के बारे में बताएंगे। सीजन 1 का विनर राहुल रॉय और सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक थे।

सीजन 3 और 4

सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह और सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी बनी थी। श्वेता तिवारी बिग बॉस जीतने वाली पहली फीमेल कंटेस्टेंट बनी।

सीजन 5 और 6

सीजन 5 की विनर जूही परमार और सीजन 6 की ट्रॉफी उर्वशी ढोलकिया ने अपने नाम की। बिग बॉस टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो है।

सीजन 7 और 8

इसके बाद सीजन 7 की ट्रॉफी गौहर खान और सीजन 8 में गौतम गुलाटी ने अपने नाम की। बिग बॉस के घर से कई लोगों को पॉपुलैरिटी मिली है।

सीजन 9 और 10

सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला और सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर बने। दोनों की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थी।

सीजन 11 और 12

बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे रहीं और बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ बनी।

सीजन 13 और 14

बिग बॉस सीजन 13 की ट्रॉफी के हकदार दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बने। ये सीजन ऑडियंस का पसंदीदा था। सीजन 14 की विनर रूबीना दिलैक रहीं।

सीजन 15 और 16

बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश बनी और 16 की ट्रॉफी को एम सी स्टेन ने अपने नाम किया।

बिग बॉस ओटीटी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल बनी। अब देखना ये हैं कि सीजन 2 की ट्रॉफी किसके हाथ आती है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ