फिल्म नहीं इन 'तीखे बयानों' को लेकर भी छाई तापसी पन्नू


By Shradha Upadhyay01, Aug 2023 01:23 PMjagran.com

बेहतरीन अभिनेत्री

तापसी पन्नू बॉलीवुड और टॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। अभिनेत्री की एक्टिंग के लाखों फैंस कायल हैं।

जन्मदिन

आज 1 अगस्त को तापसी पन्नू अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 1988 में दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था।

बेबाक बयान

इन सबके साथ एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा विवादित बयानों को लेकर भी चर्चाओं में छाई रहती हैं।

कॉफी विद करण

जब एक इंटरव्यू के दौरान तापसी से पूछा गया था कि उनको शो करण जौहर के शो ' कॉफी विद करण' में क्यों नहीं बुलाया? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा - उनकी फिजिकल लाइफ इतनी इंटरस्टिंग नहीं है कि उन्हें शो में बुलाया जाए।

कंगना संग जंग

सोशल मीडिया पर तापसी और कंगना की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। तापसी के घर आईटी की रेड के दौरान 5 करोड़ रूपये बरामद हुए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने कंगना को ट्वीट करते हुए जवाब दिया - अब वो सस्ती कॉपी नहीं हैं।

कार्तिक आर्यन फिल्म

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' से तापसी को रातों रात बिना को वजह बताए मेकर्स ने बाहर कर दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस चर्चा में आ गई थीं।

फिल्म कबीर सिंह पर तंज

तापसी ने हिट फिल्म कबीर सिंह पर तंज कसा था। उन्होंने शाहिद के किरदार को लेकर कहा था कि- उन्हें मुझे फिल्म में दिखाए किरदार से दिक्कत नहीं है। मुझे परेशानी उसकी कमियों को बढ़ा-चढ़ाकर पर्दे पर हीरो बनाकर उतारने से है।

शादी पर जवाब

जब तापसी से शादी को लेकर एक इंटरव्यू में में पूछा गया - तो एक्ट्रेस भड़क गई। और उन्होंने कहा मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं। ऐसे में शादी के बारे में सोचने का सवाल नहीं है। एक्ट्रेस के विवादित बयान से बॉलीवुड में तहलका मच गया।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ