बर्थडे स्पेशल: 37 साल की हुईं टीवी की गोपी बहू, रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड


By Arbaaj22, Aug 2022 01:21 PMjagran.com

37वां बर्थडे

देवोलीना भट्टाचार्जी बंगाली परिवार से रिश्ता रखती हैं। उनका जन्म 22 अगस्त 1985 को असम में हुआ था।

टीवी की संस्कारी बहू

देवोलीना भट्टाचार्जी को उनके अधिकतर चाहने वाले टीवी की एक संस्कारी बहू के तौर पर ही जानते हैं।

ग्लैमर में देती हैं मात

देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की दुनिया में भले ही संस्कारी और सिंपल लगती हों, पर रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं।

बोल्ड फोटोज से रहती हैं सुर्खियों

में टीवी की गोपी बहू सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्डनेस के कारण भी सुर्खियां बटोरती हैं।

संवारे सबके सपने... प्रीतो से डेब्यू

देवोलीना भट्टाचार्जी ने टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू धारावाहिक संवारे सबके सपने... प्रीतो से किया था। इस शो में देवोलीना ने बानी का रोल निभाया था।

साथ निभाना साथिया में लीड रोल

देवोलीना ने साथ निभाना साथिया सीरियल में बतौर लीड एक्टर काम किया और घर-घर में गोपी बहू के नाम से पॉपुलर हुईं।

रियलिटी शो में एंट्री

देवोलीना बिग बॉस सीजन 13 का भी हिस्सा रही हैं। शो में देवोलीना के खेल को काफी लोगों ने पसंद किया।

ज्वैलरी डिजाइनर

देवोलीना एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ–साथ ज्वैलरी डिजाइनर और भारतनाट्यम डांसर भी हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/DEVOLEENA BHATTACHARJEE