ब्यूटी क्वीन से बॉलीवुड क्वीन बनीं सुष्मिता सेन ने अपने स्टाइल, एक्टिंग और ग्रेस से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। आज वह 50 साल की हो चुकी हैं।
सुष्मिता सेन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बर्थडे के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की हिट फिल्मों पर।
सुष्मिता सेन की फिल्म बीवी नम्बर वन में उन्होंने मॉडर्न और कॉन्फिडेंट रूपाली का रोल निभाकर खूब तारीफें बटोरीं। इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिलाया।
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म आंखें सुष्मिता के करियर की सबसे दमदार फिल्मों में से एक मानी जाती है। मूवी में एक्ट्रेस का शांत, सशक्त और इंटेलिजेंट किरदार बेहद पसंद किया गया।
2002 में आई फिल्म फिलहाल में सुष्मिता का रोल बेहद बेहतरीन था। सरोगेसी के थीम पर बनी इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना में सुष्मिता का ग्लैमरस टीचर वाला किरदार आज भी दर्शकों का फेवरेट है। उनका लुक और स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट थी।
सलमान खान के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यूं किया में सुष्मिता सेन का स्टाइल दोनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हा मिल गया में सुष्मिता ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में अभिनय किया। उनका स्क्रीन चार्म आज भी याद किया जाता है।
सुष्मिता सेन आज भी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram