Shriya Saran ने इन किरदारों से जीता दर्शकों का दिल


By Priyam Kumari11, Sep 2025 10:12 AMjagran.com

Shriya Saran Birthday

हिंदी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रेया सरन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं।

Shriya Saran की फिल्में

श्रेया सरन के इन किरदारों ने उन्हें सिर्फ पहचान ही नहीं दिलाई, बल्कि दर्शकों के दिल में भी खास जगह बना दी।

Drishyam (2015)

थ्रिलर-क्राइम फिल्म दृश्यम में श्रेया सरन ने अपनी शानदार किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। यह फिल्म साल 2015 में आई थी।

RRR (2022)

साल 2022 में रिलीज हुई RRR फिल्म में श्रेया सरन ने राम चरण के साथ काम किया। यह उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसने दर्शकों के दिलों पर राज किया।

Sivaji: The Boss (2007)

एक्शन और थ्रिलर फिल्म शिवाजी द बॉस भी में श्रेया सरन ने काम किया है। इस फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया।

Awarapan (2007)

रोमांस और एक्शन का शानदार मिश्रण आवारापन में इमरान हाशमी के साथ श्रेया ने अपने किरदार मासूमियत और ग्लैमर से दर्शकों का ध्यान खींचा।

Gautamiputra Satakarni (2017)

नंदमुरी बालकृष्ण के साथ इस फिल्म में श्रेया सरन का किरदार काफी शानदार रहा। इसमें हेमा मालिनी ने भी काम किया है।

श्रेया सरन का जादू

हर किरदार में उनकी एक्टिंग, ग्लैमर और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ये 5 रोल उनके करियर की सबसे यादगार झलकियां हैं, जो फैंस कभी नहीं भूल पाएं।

श्रेया सरन ने इन रोल्स से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB & Instagram