Birthday Special: तस्वीरों में देखिए डस्की ब्यूटी चित्रांगदा सिंह की अदाएं


By Prakhar Pandey30, Aug 2022 12:07 PMjagran.com

हॉटनेस की ओवरडोज

प्रिंटेड सन ड्रेस में चित्रांगदा की ये तस्वीर लोगों को उनका दीवाना बना रही है। लोग इस फोटो में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

येलो जम्प शूट

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने येलो कलर का जम्प शूट पहन रखा है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

साड़ी

एक्ट्रेस ने फोटो में साड़ी पहन रखी है। उनका ये पिंक और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन काफी पसंद आ रहा है।

ग्रीन प्लीटेड ड्रेस

दीवा का ये लुक बेहद ही अट्रैक्टिव है। ग्रीन प्लीटेड ड्रेस में एक्ट्रेस को लोग एक्सट्रीम ब्यूटीफुल लेडी कह रहे हैं।

आकर्षक आउटफिट

एक्ट्रेस का ये आउटफिट बेहद ही आकर्षक है। क्रीम कलर के लहंगा-चोली में अभिनेत्री काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं।

एलिगेंट

एक्ट्रेस ने फोटो में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वो फैंस को काफी एलिगेंट लग रही हैं।

वन पीस

वन-पीस में चित्रांगदा का ये लुक बेहद ही बोल्ड लग रहा है। इस तस्वीर को फैंस स्टनिंग बता रहे हैं।

आज है बर्थडे

एक्ट्रेस का जन्म 30 अगस्त 1976 को हुआ था। इस साल चित्रांगदा अपना 46वां जन्मदिन मना रही है।

All Photo Credits: Instagram