बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
रकुल प्रीत ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बर्थडे के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के बेस्ट फिल्म रोल्स पर।
रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म यारियां से की थी। कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म ने उन्हें युवाओं की फेवरेट बना दिया।
एक्शन-थ्रिलर फिल्म अय्यारी साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें रकुल का किरदार छोटा जरूर था, लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी से फिल्म में जान डाल दी।
2019 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में रकुल ने एक मॉडर्न लड़की का किरदार निभाया है। मूवी में अजय देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया।
मरजावां फिल्म में तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल का बोल्ड और इमोशनल किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया।
फिल्म डॉक्टर जी में रकुल प्रीत ने एक डॉक्टर का रोल निभाया, जो पेशे और सोच दोनों में बेहद स्ट्रॉन्ग है। इसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी।
इस थ्रिलर फिल्म में रकुल प्रीत ने पायलट का रोल अदा किया। रनवे 34 में एक्ट्रेस ने अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ नजर आईं।
रकुल प्रीत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram (rakulpreet)