Pooja Hegde ने इन फिल्मों से इंडस्ट्री में मचाया धमाल


By Priyam Kumari13, Oct 2025 11:21 AMjagran.com

पूजा हेगड़े बर्थडे स्पेशल

मनोरंजन जगत की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती, टैलेंट और परफॉर्मेंस के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।

Pooja Hegde की फिल्में

पूजा हेगड़े ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। बर्थडे के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्मों पर।

Mohenjo Daro (2016)

पूजा का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मोहेंजो दारो से हुआ। इस ऐतिहासिक ड्रामा में उनका ग्लैमरस लुक और एक्टिंग ने दर्शकों का ध्यान खींचा और उन्हें इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई।

Duvvada Jagannadham (2017)

तेलुगु फिल्म DJ में पूजा हेगड़े ने कॉमिक टाइमिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई। उनकी एक्टिंग ने फिल्म को दर्शकों के बीच हिट बनाने में मदद की।

Aravinda Sametha Veera Raghava (2018)

एक्शन-रोमांस फिल्म अरविंद समेथा वीरा राघव में पूजा ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।

Maharshi (2019)

महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े ने फिल्म महर्षि में भी काम किया है। इसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग और केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब पसंद आई।

Ala Vaikunthapurramuloo (2020)

ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो में पूजा के स्टाइल और चार्म ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। यह 2020 की सुपरहिट फिल्म है।

Radhe Shyam (2022)

रोमांटिक ड्रामा फिल्म राधे श्याम में पूजा की खूबसूरती, केमिस्ट्री और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को मोहित किया। फिल्म में उनका किरदार बेहद यादगार रहा।

पूजा हेगड़े की और फिल्मों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram (@hegdepooja)