ये हैं Pawan Kalyan की दमदार फिल्में


By Priyam Kumari02, Sep 2025 10:30 AMjagran.com

Pawan Kalyan Birthday

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण अपनी दमदार एक्टिंग और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Pawan Kalyan की फिल्में

पवन कल्याण की फिल्में सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि उनकी स्टार पावर का सबूत हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की सुपरहिट फिल्मों पर।

Tholi Prema (1998)

1998 की फिल्म थोली प्रेमा ने पवन कल्याण को स्टारडम तक पहुंचाया और दर्शकों का दिल जीत लिया।

Kushi (2001)

खुशी फिल्म रोमांटिक-ड्रामा से भरपूर फिल्म में एक्टर ने सिद्धार्थ रॉय का रोल निभाया। जिसने पवन कल्याण को युवाओं का आइकन बना दिया।

Jalsa (2008)

पवन कल्याण ने फिल्म जलसा में संजय साहू का किरदार सबको खूब पसंद आया। इस फिल्म में पवन का स्टाइल दर्शकों को खूब भाया।

Gabbar Singh (2012)

पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म गब्बर सिंह साल 2012 में रिलीज हुई। इसमें एक्टर ने अपने अंदाज और शानदार एक्टिंग से फिल्म को यादगार बना दिया।

Attarintiki Daredi (2013)

कॉमेडी-एक्शन फिल्म Attarintiki Daredi में पवन कल्याण ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिल पर राज किया।

Bheemla Nayak (2022)

तेलुगु में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म Bheemla Nayak में उनका गुस्सैल पुलिस वाला अंदाज फैंस को खूब पसंद आया।

पवन कल्याण की और फिल्मों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb