बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में हिंदी ही नहीं, बल्कि साउथ से लेकर मराठी सिनेमा में भी जलवा बिखेरा है।
जेनेलिया को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 22 साल हो गए है। वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। बर्थडे के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं जेनेलिया के शानदार किरदारों पर।
Genelia ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपने मासूम चेहरे से सबको दीवाना बना दिया। इसमें उन्होंने अंजू का किरदार निभाया है।
फिल्म जाने तू... या जाने ना में अदिति के किरदार में जेनेलिया का बेबाक अंदाज और इमोशनल डेप्थ दर्शकों को खूब पसंद आया।
गोविंदा और फरदीन खान की फिल्म लाइफ पार्टनर में जेनेलिया की बेहतरीन एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई।
स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर में जेनेलिया ने आमिर खान के साथ काम किया है। इसमें उन्होंने सुनीता अरोड़ा का किरदार निभाया है।
रितेश देशमुख की वेड एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें जेनेलिया भी अहम रोल में नजर आईं।
जेनेलिया ने इन फिल्मों से दर्शकों के दिल पर राज किया। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram