Genelia ने इन किरदारों से दर्शकों की दिलों में बनाई जगह


By Priyam Kumari05, Aug 2025 12:00 PMjagran.com

Genelia D'souza Birthday

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में हिंदी ही नहीं, बल्कि साउथ से लेकर मराठी सिनेमा में भी जलवा बिखेरा है।

Genelia का करियर

जेनेलिया को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 22 साल हो गए है। वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।

जेनेलिया डिसूजा की फिल्में

एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। बर्थडे के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं जेनेलिया के शानदार किरदारों पर।

Tujhe Meri Kasam

Genelia ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपने मासूम चेहरे से सबको दीवाना बना दिया। इसमें उन्होंने अंजू का किरदार निभाया है।

Jaane Tu... Ya Jaane Na

फिल्म जाने तू... या जाने ना में अदिति के किरदार में जेनेलिया का बेबाक अंदाज और इमोशनल डेप्थ दर्शकों को खूब पसंद आया।

Life Partner

गोविंदा और फरदीन खान की फिल्म लाइफ पार्टनर में जेनेलिया की बेहतरीन एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई।

Sitaare Zameen Par

स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर में जेनेलिया ने आमिर खान के साथ काम किया है। इसमें उन्होंने सुनीता अरोड़ा का किरदार निभाया है।

Ved Movie

रितेश देशमुख की वेड एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें जेनेलिया भी अहम रोल में नजर आईं।

जेनेलिया ने इन फिल्मों से दर्शकों के दिल पर राज किया। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram