भारतीय सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र की आज जन्मतिथि है। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। जन्मतिथि के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं धर्मेंद्र की फिल्मों पर।
फिल्म फूल और पत्थर ने धर्मेंद्र को सुपरस्टार बनाया और उनके करियर को नई दिशा दी। इस मूवी में एक्टर मीना कुमारी के साथ लीड रोल में नजर आएं।
धर्मेंद्र ने फिल्म सीता और गीता में हेमा मालिनी के साथ जबरदस्त रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
1973 में आई फिल्म यादों की बारात में धर्मेंद्र ने शंकर का रोल निभाया था। यह उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
फिल्म शोले बॉलीवुड की सबसे बड़ी क्लासिक फिल्मों में से एक है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और धर्मेंद्र की छवि को सुपरस्टार बनाया।
कॉमेडी और रोमांस फिल्म चुपके चुपके में धर्मेंद्र की कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों के दिलों में बसाया। यह फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी।
धरम वीर 1977 में बनी लोककथा आधारित एक फिल्म है। इसमें धर्मेंद्र, जितेंद्र, जीनत अमान और नीतू सिंह लीड रोल में नजर आएं।
कॉमेडी-एक्शन फिल्म यमला पगला दीवाना साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में धर्मेंद्र ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया।
इन फिल्मों के जरिए धर्मेंद्र ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Jagran