बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद कभी विलेन बनकर, तो कभी हीरो बनकर फैंस के दिलों में जगह बनाई। आज वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
सोनू सूद न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि रियल लाइफ में भी हीरो हैं। आइए बर्थडे के खास मौके पर सोनू की कुछ सुपरहिट फिल्मों पर नजर डालते हैं।
ईशा कोप्पिकर और सोनू सूद की सुपरहिट फिल्म एक विवाह ऐसा भी रोमांटिक ड्रामा से भरपूर है। आप इसे देखना न भूलें।
फिल्म सिंह इज किंग में 'लकी' के कॉमिक रोल में सोनू का मजेदार अंदाज दर्शकों को खूब भाया। अक्षय कुमार के साथ उनकी ट्यूनिंग शानदार रही।
इतिहास पर आधारित फिल्म जोधा अकबर में सोनू सूद ने राजपूत योद्धा 'सुझमल' का किरदार निभाया, जो काफी हिट रही।
चुलबुल पांडे से भिड़ने वाले 'छेदी सिंह' के किरदार में सोनू सूद ने विलेन को नया स्टाइल दे दिया। डायलॉग डिलीवरी और पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस ने खूब तारीफें बटोरी।
शाहिद कपूर के अपोजिट दमदार विलेन ‘शिवराज’ के रोल में सोनू सूद ने जबरदस्त एक्शन और एक्सप्रेशन से सबका ध्यान खींचा।
फुल एंटरटेनमेंट पैकेज में सोनू एक्शन और कॉमेडी दोनों बखूबी निभाते हैं। हैप्पी न्यू ईयर मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
सोनू सूद की इन फिल्मों को देखना न भूलें। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB & Instagram