Birthday Special: हैंडसम दिखने के लिए ट्राई करें Fardeen के लुक्स


By Akshara Verma08, Mar 2025 12:00 PMjagran.com

Fardeen Khan के क्लासी लुक्स

Fardeen Khan का नाम बॉलीवुड में एक बेहतरीन एक्टर के रूप में लिया जाता है। एक समय पर Fardeen ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को दिवाना कर रखा था। आइए एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर उनके लुक्स देखते हैं, जिन्हे आप हैंडसम दिखने के लिए ट्राई कर सकते हैं।

स्टाइलिश डिसेंट कुर्ता

ईद के कहा मौके पर लड़के हैंडसम दिखने के लिए एक्टर के डिसेंट लुक देने वाले कुर्ते सेट को ट्राई कर सकते हैं।

कुर्ता विद डिजाइनर वैस्टकोट

शादी या फंक्शन में हॉट दिखने के लिए आप गोल्डन घड़ी और क्लासी हेयर स्टाइल के साथ एक्टर के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

बॉसी लुक

एक्टर ने लॉन्ग लेदर कोट और लेदर शाइनी शर्ट के साथ बॉसी लुक कैरी किया है। यंग बॉयज कॉलेज में स्टाइलिश लुक लेने के लिए एक्टर के लुक को स्टाइल कर सकते हैं।

क्लासी लुक

ईद या इफ्तार पार्टी में हैंडसम दिखने के लिए एक्टर का यह आउटफिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही, सिल्वर ब्रेसलेट आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

व्हाइट शर्ट

फेयरवेल पार्टी में हाइलाइट होने के लिए आप एक्टर के ब्लेजर और व्हाइट शर्ट के लुक को स्टाइल कर सकते हैं।

शिमरी ब्लेजर

एक्टर का यह ऑल ब्लैक लुक देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। यंग बॉयज एक्टर के शिमरी ब्लेजर को शादी या फंक्शन में पहनकर एलिगेंट लुक ले सकते हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@fardeenfkhan)