डस्‍की स्किन म‍हिलाएं दिखेंगी हुस्न परी, Bipasha का मेकअप करें ट्राई


By Akshara Verma07, Feb 2025 03:00 PMjagran.com

डस्‍की स्किन के लिए बेस्ट है Bipasha के मेकअप लुक्स

क्या आप अपनी डस्‍की स्किन के लिए परफेक्ट मेकअप की तलाश कर रही हैं, जो आपके चेहरे के साथ आउटफिट को भी बोल्ड लुक देगा।

सॉफ्ट पिंक लुक

अगर आप डीसेंट और कैजुअल मेकअप लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह मेकअप आपको काफी पसंद आएगां। ऑउटफिट को स्टनिंग लुक देने के लिए आप गालों को हाइलाइट करके थोड़ा सा पिंक ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नेचुरल मेकअप

ज्यादातर लड़कियां लाइट मेकअप करना काफी पसंद करती हैं। एक्ट्रेस का यह लुक आउटफिट में चार चांद लगा रहा हैं। आप भी डस्की स्किन को ऑफिस या नॉर्मल पार्टी में एक्ट्रेस के नेचुरल मेकअप लुक को कॉपी कर सकती हैं।

बोल्ड मेकअप

अगर शादी में हैवी लहंगा या साड़ी पहन रही हैं, तो आप डार्क या डस्की स्किन पर बोल्ड मेकअप ट्राई कर सकती हैं। यह आपको महफिल में स्पॉट लाइट बना देगा।

ग्लिटरी आई मेकअप

Bipasha ने शिमरी पिंक आईशैडो से आंखों को ग्लिटरी लुक दिया है, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। आप शॉर्ट ड्रेस के साथ अपने लुक को अट्रैक्टिव दिखने के लिए यह आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

न्यूड बोल्ड मेकअप

आजकल यह मेकअप सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। लड़कियां डेट पर डिसेंट और क्लासी लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के न्यूड मेकअप को ट्राई कर सकती हैं। यह न्यूड मेकअप आपकी डस्की स्किन और पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव लुक देगा।

मिनिमल मेकअप

बोल्ड आई और डार्क न्यूड लिप्स के साथ एक्ट्रेस बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रही है। क्या आप शादी में सबको अपने लुक से बेहोश करना चाहती हैं? अगर हां, तो आप एक्ट्रेस के इस मेकअप को कॉपी करें।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@bipashabasu)