रियलिटी शो बिग बॉस हर साल नए लोग और नई थीम के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार रहता है। ऐसे में हम आपको बिग बॉस के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं कि पहले सीजन से लेकर सीजन 18 तक कौन इस शो का विनर बना है। आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।
बिग बॉस सीजन 1 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राहुल रॉय थे। वहीं, सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक बने थे।
इस लिस्ट में विंदू दारा सिंह का भी नाम शामिल है। बता दें कि विंदु दारा सिंह बिग बॉस सीजन 3 के विजेता रह चुके हैं। वहीं, श्वेता तिवारी सीजन 4 की विनर रह चुकी हैं।
टीवी अभिनेत्री जूही परमार ने बिग बॉस सीजन 5 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, उर्वशी ढोलकिया ने सीजन 6 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
एक्ट्रेस गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं। इसके अलावा, सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी बने थे।
एक्टर प्रिंस नरूला बिग बॉस सीजन 9 के विजेता बने थे। वहीं, सीजन 10 में मनवीर गुर्जर ने ट्रॉफी अपने नाम की।
बिग बॉस सीजन 11 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली शिल्पा शिंदे थीं। वहीं, सीजन 12 के विनर दीपिका कक्कड़ बनीं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, रुबीना दिलैक ने सीजन 14 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 की शानदार ट्रॉफी ले गई थीं। इसके अलावा, सीजन 16 के विजेता एमसी स्टेन थें।
बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम की। तो वहीं, सीजन 18 की शानदार ट्रॉफी करणवीर को मिली।
मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDb