BB OTT 3: फिनाले की रेस से बाहर हुए ये 2 स्ट्रांग कंटेस्टेंट, ये होंगे फाइनलिस्ट


By Shradha Upadhyay31, Jul 2024 05:25 PMjagran.com

बिग बॉस ओटीटी 3

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। शो अब केवल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। ऐसे में अब बहुत जल्द टॉप 5 कंटेस्टेंट सामने आने वाले हैं।

शिवानी-विशाल एविक्ट

बीते हफ्ते वीकेंड के वार में शिवानी कुमारी और उसके बाद मिड वीक एविक्शन में विशाल बाहर हुए थे। ऐसे में घर में एलिमिनेशन तेजी से हो रहा है।

अरमान-लवकेश हुए बाहर?

वही रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक और लवकेश कटारिया फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं। जिसकी वजह दोनों को फैंस के कम वोट मिलना है।

लव के एलिमिनेशन पर फैंस हैरान

वही फैंस ने जब लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन की बात सुनी तो वो हैरान रह गए। जिसके बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

ये होंगे टॉप 5

वही अब फिनाले की रेस में जो टॉप 5 कंटेस्टेंट शामिल होंगे उनके नाम है - रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, कृतिका मलिक और साईं केतन हैं।

ये हुए थे नॉमिनेट

आपको बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरमान मलिक, लवकेश के साथ सना मकबूल और साई केतन नॉमिनेट हुए थे। ऐसे में साईं के बाहर जाने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन लवकेश का नाम सुनते ही सब चौंक गए।

कौन होगा विनर

जानकारी के लिए बता दें 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी का ग्रेंड फिनाले होने जा रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कौन इस सीजन का विनर बनता है।